विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी प्रखंड के बिदुलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा समिति का शुक्रवार को गठन किया गया. जिसमें वार्ड सदस्य फुलिया देवी अघ्यक्ष और सुनैना देवी सचिव बनी. सीआरसीसी कृष्ण कुमार झा बतौर पर्यवेक्षक इसमें मौजूद थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश मोची के अनुसार विद्यालय शिक्षा समिति गठन नियमावली के तहत शिक्षा समिति गठन के लिए पोषक क्षेत्र से लोगो की एक आम सभा द्वारा अनुसूचित जाति अत्यंत पिछड़ी जाती, पिछड़ी जाती और सामान्य जाती से क्रमश: दो दो माताओं का चयन किया गया. जिसमें निर्मला कुमारी, सुनैना देवी, रीता देवी, रीता देवी द्वितीय, रेखा देवी, पुनीता देवी,  वैदही देवी, मिन्टू देवी शामिल हैं. वरीय सहायक गंगेश झा, मौके पर पंचायत शिक्षक रानी पल्लवी के अलावे बाल संसद सत्यम कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक