व्यवसायी से छिनतई मामले में सरगना निकेश झा सहित 3 गिरफ्तार


एक चोरी की बाइक पर सवार तीन चोर तीन जिलों का मोस्ट वांटेड निकला इन अपराधियों की गिरफ्तारी ने मधुबनी पुलिस को एक लंबा राहत पहुंचा दिया है. दरअसल ये तीन चोर मधुबनी दरभंगा और सीतामढ़ी जिला के लिए सरदर्द बन चुका था और एक दिन में चार से पाँच घटना को अंजाम दे देता था और फिर यह अपराधी जिला बदल लेते था. कभी ये चोरी करते थे तो कभी छिनतई कभी चार पहिया वाहन तो कभी मोटरसाइकल हर अपराध से जुड़ना इन अपराधियों का मकसद बन गया था. इन अपराधियों का 14 लोगो का गैंग है चलता है जिसका सरगना निकेश झा पिता सुटाई झा बेनीपट्टी का रहने वाला है. हालांकि गिरोह का कुछ सदस्य पूर्व में दरभंगा से गिरफ्तार हो चुके है. परन्तु कुछ सदस्य अभी भी पुलिस के पहुंच से बाहर है. अठारह वर्ष से बाइस वर्ष तक के युवक इस गिरोह के सदस्य है. ये घर में रखे पैसे चुराने में भी उस्ताद है. हालांकि ये घर में रखे रूपये ही चुराते थे वर्तन टीवी या अन्य सामान को चुराने में इन अपराधियों का कोई दिलचस्पी नहीं था. मधुबनी पुलिस को इन अपराधियों का तलाश जदयू प्रखंड अध्यक्ष के व्यवसायी पुत्र के रूपये छिनतई मामले में भी था. मधुबनी एसपी दीपक वरनवाल ने बताया की इन अपराधियों के अलग अलग बयान से पता चला है की इनलोगो ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष पुत्र से महज उन्नीस हजार पांच सौ रूपये छिने थे जबकी जदयू प्रखंड अध्यक्ष पुत्र ने तीन लाख रूपये छिनतई का मामला दर्ज कराया था.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


इन अपराधियों पर मधुबनी दरभंगा सीतामढ़ी में कई मामले दर्ज है. जिसमे बेनीपट्टी थाना काण्ड संख्या 166/17 एवं 112/17 रुन्नी सैदपुर (सीतामढ़ी )थाना काण्ड संख्या 327/17 इसी थाना में 328/17 सिमरी दरभंगा थाना कांड संख्या 82/17 शामिल है. इन अपराधियों के पास से तीन मोटरसाईकल एवं एक लुटा हुआ बैग बरामद हुआ है. इस गैंग के सभी सदस्य मधुबनी जिले के विभिन्न थानों के रहने वाले है.

Post a Comment

0 Comments