आरके कॉलेज में ऑनलाइन नामांकन 22 जुलाई तक
मधुबनी के आरके कॉलेज में शुक्रवार को नामांकन समिति की बैठक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें इंटर आर्ट, इंटर कॉमर्स व इंटर साइंस में सत्र 2017-19 के नामांकन के लिए ऑनलाइन नामांकन लेने का निर्णय लिया गया. जो की 12 जुलाई से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. छात्र मोबाइल, लैपटॉप या साइबर कैफ़े की मदद से आसानी से आवेदन कर सकते है. छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना आधार संख्या, बैंक खाता संख्या,आईएफएससी कोड मोबाइल नंबर देना होगा. साथ ही आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं को आवेदन करते समय जाती संवर्ग की जानकारी देना अनिवार्य होगा ताकि आरक्षण रोस्टर का पालन किया जा सके.
आवेदन के बाद प्राप्ति रसीद की कॉपी छात्र अपने पास सुरक्षित रख लें. बैठक में डॉ. मुक्तेश्वर राय. डॉ. नारायण यादव, डॉ. जीएम झा, डॉ. प्रकाश नायक, डॉ. मनोज कुमार चन्दन सहित कई शिक्षाविद मौजद थे.
Comments
Post a Comment