42 करोड़ रूपये से मधुबनी के कैनालों की होगी उराही, मिली स्वीकृति


बिहार राज्य परिषद ने राज केनाल, किंग केनाल एवं वाटसन केनाल की उराही के लिये 42 करोड़ रुपये की स्वीकृत दे दी है जिसकी जानकारी मधुबनी जिलाधिकारी ने मधुबनी मीडिया से खास बातचीत में बताया है. जिलाधिकारी ने बताया की बाढ़ से निपटने के लिए सभी उपाय कर लिए है. 13 जुलाई तक के लिए सभी निजी एवं सरकारी स्कुलों को बंद कर दिया गया है. तालाब में तब्दील हो चुके डीएम, एसपी, डीजी और अन्य अधिकारियों के आवास के सम्बन्ध में मधुबनी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया की सबसे पहले ऑफिसर कॉलोनी जहां डीजी, डीएम के आवास एवं अन्य अफसरों के आवास कोर्ट कैम्पस एवं अस्पताल परिसर की पानी निकासी के लिए बिहार राज्य परिषद् की टीम ने एक डीपीआर बनाया है. ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन का जो सात दिन में हमें मिल जाएंगे साथ ही जो शहर की मुख्य समस्या तीन केनाल है वाटसन केनाल, राज केनाल एवं किंग केनाल जिसके सफाई के लिए 42 करोड़ रूपये लगाए जाएंगे जिसकी स्वीकृति बिहार राज्य परिषद से मिल चुकी है. तत्काल हम निकासी के लिए जीवछ नदी तक नाली के द्वारा पानी निकालने का प्रयास कर रहे है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


साथ ही विनोदानंद झा कॉलोनी या अन्य कॉलोनी में हमारे आदमी पहुंच रहे है एवं उनके जरुरत को पूरा करने के लिए तत्पर है. हम आपदा विभाग पीएचडी एवं मेडिकल टीम सभी को अलर्ट किये हुए है. मधेपुर, फुलपरास में आये बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एक किलोमीटर पर एक होमगार्ड को नियुक्त किया गया है. साथ ही एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है जो 24 घंटे उस पर नजर रखेंगे.

Post a Comment

0 Comments