बारिश के कारण एनएच-57 कमला नदी का पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त, मार्ग प्रभावित


मधुबनी : बीती रात से लगातार हो रहे बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. मधुबनी हर गली नाले में तब्दील हो गया है. हालात ऐसा है कि सड़कों पर दैनिक जरूरतों के समान की खरीददारी के लिए एक भी दुकानें बाज़ार में नही खुली हुई है. उधर एनएच-57 कन्हौली बॉर्डर के समीप कमला नदी पर बना एक पुलिया काफी छतिग्रस्त हो गया है. पुलिया के नीचे से मिट्टी घिसक गयी है. लगातार हो रही वर्षा के कारण मिट्टी का कटाव काफी तेजी से हो रही है. प्रशासन ने एहीतीयात के तौर पर सहरसा के तरफ़ से आने वाले एक रूट को बंद कर दिया है. मौके पर प्रशासन पंहुच कर पुल के मरम्मत मे जुट गया है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


वहीं मधुबनी जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर, जिलाधिकारी आवास, कोर्ट कैंपस, एक्सचेंज ऑफिस सहित सभी कार्यालयों में पानी का जमावड़ा लगा हुआ है. अभी तक पानी के जलस्तर में कमी नही देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी और भी बारिश होने की संभावना है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक