एफडीडीआई में 41वां रैंक लाकर बिभूति ने किया जिले का नाम रौशन


वाणिज्य मंत्रालय के अधीनस्थ फूटवेयर डिजाईन डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट की प्रवेश परीक्षा 2017 में मधुबनी जिलान्तर्गत बेनीपट्टी प्रखंड के देवपुरा गांव निवासी गोविंद कुमार झा के पुत्र बिभूति कुमार झा ने आल इंडिया 41वां रैंक सफलता पाकर जिले का नाम रौशन किया है. अपनी इस सफलता पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए बिभूति ने बताया की इस मुकाम को हासिल करने में माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन का अहम योगदान रहा है. सामान्य परिवार से आने वाले बिभूति की प्रारंभिक पढाई गांव से ही हुई है. आर्थिक दृष्टिकोण से सामान्य परिवार से आने वाले बिभूति बताते है की जब वह इंटर की तैयारी कर रहे थे उस समय वह गांव में बच्चों को पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालते थे.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

बिभूति के इस सफलता से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है, घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं बिभूति के भाई नितीश कश्यप, नीरज शेखर ने बताया की बिभूति ने अपने इस सफलता से हमलोगों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. 

Post a Comment

0 Comments