डिजास्टर मैनेजमेंट इंडिया एंड नेपाल विषय पर सेमीनार का हुआ आयोजन

मधुबनी : रविवार को इंडिया-नेपाल फाउंडेशन के तहत आनन्द मेमोरियल फाउंडेशन, पटना के द्वारा होटल अतिथि के सभागार में कैपेसिटी बिल्डिंग ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट टू सेलेक्टेड टीचर्स ऑफ़ इंडिया एंड नेपाल विषय के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षता जेएमडीपीएल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पीसी एल दास ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन नेपाल के राजनयिक भरत कुमार रेगमी, नेपाल के कला सचिव कृष्ण कुमार पांडा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ, नेपाल के शिक्षाविद कृष्णा देव यादव, जेएमडीपीएल के प्रिंसिपल डॉ. पीसी एल दास ने दीप प्रज्वलित कर किया.  वक्ताओं ने इस प्रयास को भारत नेपाल मैत्री को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा की इस प्रकार का ज्ञानवर्धक सेमिनार आम आदमी के लिये भी बहुत उपयोगी है. इस तरह का  कार्यक्रम आम लोगों के लिये भी करनी चाहिए. ताकि लोगों को भूकंप के बारे में भारत और नेपाल के परिपेक्ष में विस्तार से बताया जा सके.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


मौके पर प्रो. आदित्य कुमार लाल दास, डीपी कर्ण, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अग्नि विशेषज्ञ टीएन प्रताप, यूनिसेफ के संतोष कुमार, प्रो. विनय कुमार दास, शिक्षाविद कृष्णा देव यादव, सुभाष यादव, संजू कुमारी, पंची दास, विनीता, संतोष कुमार, हृदय नारायण, मंजू कुमारी, इन्द्रभूषम रमण, विवेक कुमार महासेठ, मनोज गांधी, अमित महासेठ, अजयधारी सिंह सहित कई लोगों ने भाग लिया.  कार्यक्रम के आयोजक दीपक कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है. भविष्य में इसे व्यापक स्तर पर आम जन की भी भागीदारी के साथ किया जाएगा.


Post a Comment

0 Comments