जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है बेनीपट्टी बाज़ार


राहुल झा : मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में बना नाला बेकार साबित हो रहां है, साथ ही अप्रासांगिक बने नाला से लोगों को जलनिकाशी के नाम पर कोई लाभ नही मिल पा रहां है. बेनीपट्टी मुख्य बाजार के सड़क के किनारे बारिश की पानी की जमाव होने के कारण लोगो को जहां पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है, वही दुकानदारों को विवशता का दंश झेलना नियति बन गया है. बेनीपट्टी मुख्य बाजार के सड़क के किनारे एक भाग में बना आधा अधुरा नाला महज अप्रासंगिक बनकर रह गया है. जबकि बाजार के सड़क के किनारे पानी का जलजमाव होने से लोगो को यातायात में सर्वाधिक परेशानी होती है. छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानो के आगे जलजमाव हो जाने से दुकानदारो को गंभीर संकट का सामना करना पड़ता है. बाजार में सड़क के किनारे जलनिकाशी के लिये पक्की नाला का व्यवस्था नही है. सड़क के एक किनारे बने आधे अधुरे नाले मुंह चिढ़ा रही है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


बरसात के दिनों में बाजार के सड़क के किनारे जहां पानी की जमाव हो जाती है वहीं डा. लोहिया चौक से उतर जानेवाली सड़क पर पानी व कीचड़ का जमाव हो जाता है. बेनीपट्टी बाजार में जलजमाव, पानी निकासी सहित समस्याओ की अंबार है लेकिन समस्याओ के निजात दिलाने के प्रति जनप्रतिनिधि गंभीर नही है.  

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक