मुसलाधार बारिश में धराशायी हुए कई घर


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी में पांच दिनों से हो रही लगातार मुसलाधार बारिश के कारण कई लोगों के घर गिरने की खबर है. गुरुवार को जमैला गांव की विधवा हसीरुन खातून  का एक मात्र कच्चा पानी के जमाव के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया. घर में रखे खाद्यान आदि संपत्ति भी नष्ट हो गयी है. पीड़ित हसिरून खातून ने बताया की अब न तो उसके पास खाद्यान है और ना ही रहने के लिए घर. हसिरुन खातून का आरोप है की गांव से पानी की निकासी अवरुद्ध रहने के कारण उनका घर गिरा है. स्थानीय वार्ड सदस्य मो. आलम ने तत्काल जायजा लेने के बाद सीओ को इसकी सूचना दी है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


साथ ही उन्होंने बताया की सरकार से मिलने वाली जो बि सुविधा होगी वह पीड़ित को विभाग से दिलवाने का प्रयास किया जायेगा. 

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक