पहले प्रयास में आलोक ने नीट परीक्षा में मारी बाजी


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी प्रखंड के ननौर ग्राम वासी आलोक झा ने अपने पहले प्रयास में ही नीट (मेडिकल) की परीक्षा में  बाजी मार कर क्षेत्र  का नाम रोशन किया है स्थानीय अंधरा बाजार में पैथॉलजी क्लीनिक चलाने वाले प्रदीप झा एवं मेनका झा के पुत्र आलोक को सामान्य श्रेणी में मेडिकल की परीक्षा में 3600वां रैंक मिला है. आलोक की इस सफलता से गांव समाज के लोगों में काफी खुशी है. नीट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होकर उन्होंने अपने परिवार, समाज और गांव का नाम ऊंचा किया है. आलोक की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा एम एन झा डीएवी स्कूल झंझारपुर से हुई. बाद में दरभंगा रोज पब्लिक स्कूल से मैट्रिक इंटर की परीक्षा शानदार अंको से पास थी इसके बाद आलोक ने में रहकर ही मेडिकल की तैयारी की थी. नीट की परीक्षा में उसकी सफलता पर सभी गौरवान्वित हैं.

सफलता के पीछे परिवार 
आलोक ने बताया कि पढ़ाई लिखाई में मुझे अपने माता पिता के साथ साथ नाना वीरेन्द्र नारायण झा, नानी मनोरमा देवी, मौसी इंजीनियर प्रतीक्षा झा, डॉ प्रेरणा झा, डॉ प्राची झा का योगदान अविस्मरणीय है. इन्होंने हर कदम पर हर हाल में मेरी हौसला अफजाई की और मुझे सफलता के लिए प्रेरित किया. आगे चलकर आलोक सफल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करने की मंशा रखते हैं. आलोक की इस सफलता पर संजय चौधरी सहित सभी ग्रामीणों ने हर्ष प्रगट किया है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक