मदरसा में सरकारी योजनाओं के राशि गबन का मामला आया सामने


बच्चो को मिलने वाला पोशाक राशी, छात्रवृति एवं साईकल की राशी का भारी पैमाने पर गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामला खुटौना प्रखंड के बाघा कुसमार पंचायत के मदरसा इत्तेहादुल मुसलमीन का है. जहां मदरसा के हेड मौलवी के द्वारा वर्ष 2012 में बच्चो को मिलने वाले सभी प्रकार के सहायता राशि का गबन कर लिया गया है. जिसमे साईकल राशी, पोषाक राशि एव छात्रवृति की राशि शामिल है. यह इस क्षेत्र का यह सबसे बड़ा मदरसा है जिसमे हजारो बच्चे पढ़ते है. जिसमें पहली जमात से पीजी तक की पढ़ाई का व्यवस्था है. सरकार के इन तीनों योजनाओ में हेड मौलवी के द्वारा करोड़ो की राशी का गबन कर लिया गया है. मामले का खुलासा स्थानीय व्यक्ति के द्वारा किया गया है. इस व्यक्ति ने लिखित आवेदन जिला प्रशासन को दिया है जिसके बाद आला अधिकारी हरकत में आकर आनन फानन में जांच शुरू की तो मामला सत्य पाया गया. स्थानीय पूर्व मुखिया मो। कासिम ने बताया इस मदरसे में पुरे जिला से चंदा का पैसा भी आता है जिसका कोई हिसाब नहीं देता है. साथ ही भारी पैमाने पर सरकारी रूपये का दुरुपयोग किया गया है. इस मामले पर जब मदरसे के सचिव से पूछा गया तो उन्होंने भी स्वीकार किया की वर्ष 2012 का पैसा हेड मौलवी के द्वारा गबन कर लिया गया है.

पर अब सवाल यह है की जब घोटाला का स्वीकारोक्ति हो चुकी है तो जिला प्रशासन मौन क्यों है. आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. साथ ही आशंका से भरा हुआ सवाल यह भी है क्या जिले के अन्य मदरसा में सरकार के इन योजनाओ के राशी का सही उपयोग हुआ है या नही.

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक