नप मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद ने संभाला कार्यभार


झंझारपुर (मधुबनी), सरफराज सिद्दीकी : सोमवार को झंझारपुर नगर पंचायत में सरकार गठन के बाद मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद समेत वार्ड पार्षदों ने समारोहपूर्ण आयोजन में कार्यालय का भार संभाला. समारोह में स्थानीय विधायक गुलाब यादव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित पार्षदों ने विधायक श्री यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया. अपने मुख्य आतिथ्य संबोधन में विधायक गुलाब यादव ने कहा कि मेरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं रहेगी. नगर पंचायत के सभी 16 वार्डों में विकास ही विकास होगी. मुख्य पार्षद उषा देवी ने कहा कि मै झंझारपुर नगर पंचायत के जनता की आकांक्षा पर खड़ा उतरूंगी. हमने चुनाव में जो भी जनता से वादा किए हैं उससे ज्यादा पूरा कर दिखायेंगे. उप मुख्य पार्षद ने भी कहा कि विकास पारदर्शिता के साथ होगी. वार्ड सात के वार्ड पार्षद गणेश साह एवं वार्ड 16 के वार्ड पार्षद विजय कुमार दास ने अपने ओजस्वी भाषण में लोगों को भरोसा दिलाया कि यह नगर पंचायत कार्यकाल ऐतिहासिक होगा जहां पूरी पारदर्शिता के साथ हम विकास के डगर को पूरा करेंगे. श्री दास ने अपने संबोधन में नगर पंचायत के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन के कार्य पर भी सवालिया निशान उठाया और जांच की मांग की. यहां यह बता दें कि समारोह मनाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की थी. हालांकि इस समारोह में छह सात वार्ड पार्षदों का नहीं आना राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना रहा. इस मौके पर वार्ड पार्षद कुमरकांत पासवान, गुणेश्वर राय उर्फ वर्मा जी, वैजन्ती देवी, गणेश साह, नसीमा खातून, सोनू देवी समेत पूर्व पार्षद राजू महतो, उर्मिला देवी, रमेश राय, अनील मंडल, महेन्द्र प्रसाद, अरूण यादव समेत कई गण्य मान मौजूद थे. समारोह में झंझारपुर नगर पंचायत के अलावे दुर-दराज से आये हजारो लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments