अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर  पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग शिविर का आयोजन किया गया.

झंझारपुर, सरफराज सिद्दीकी : झंझारपुर अनुमंडल में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ललित कर्पूरी स्टेडियम में सुबह छः बजे पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता नीतीश मिश्रा के साथ कई लोग आर्ट आॅफ लिविंग के योग प्रशिक्षक मूरली बाबा के अगुआई में योग किये. शिविर में बीजेपी जिलाध्यक्ष सियाराम साहू, दिलीप साह, गुणेश्वर राय, पंकज चैधरी, बद्रीनाथ मिश्र, भगवान जी ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, पप्पू कुमार साह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

वहीं ललित कर्पूरी स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी योग शिक्षक पूर्व सैनिक राम प्रकाश झा के नेतृत्व में योग किया. जिसमें गीतेश झा, हिमकर कौडिल्य, धमेन्द्र ठाकुर, रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार, चेकितान कौडिल्य, अंकित श्रीवास्तव, समेत कई छात्र शामिल थे. इसके अलावा क्षेत्र के कई स्कूलों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सेक्रेड मिशन कन्वेंट स्कूल, डाॅन वास्को पब्लिक स्कूल, मून लाईट पब्लिक स्कूल, पार्वती लक्ष्मी महिला महाविद्यालय, बाल निकेतन स्कूल पथराही,कर्मवीर विनय पवनोदय सरस्वती विद्याधाम स्कूल में भी योग किया गया. दीप गांव में ज्योतिर वेद विज्ञान संस्थान पटना के द्वारा राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में योग किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशक डा. राज नाथ झा समेत कई लोगो शामिल हुए.
योग दिवस पर योग करते हुए वेदांत व आराध्या

मधवापुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मधवापुर प्रखंड के साहरघाट क्षेत्र के एमजीएम कॉलेज परिसर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योग शिविर का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संजय प्रतिहस्त ने किया. आयोजित योग शिविर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भाग लिया. शिविर के दौरान प्रशिक्षकों ने मौजुद लोगों को विभिन्न तरह के रोगों से मुक्ति के लिए योगाभ्यास कराया. के मंडल अध्यक्ष संजय प्रतिहस्त ने योग से होने वाले फायदे को लोगों को बताया. मौके पर जिला महामंत्री अजय भगत, प्रखंड महामंत्री मथुरा प्रसाद कर्ण, उमेश मेहता, रामप्रीत सदाय, हरीनारायण महतो, गुलशन झा, सुबोध नायक, मुकेश पासवान, नुनु ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.

खुटौना : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखण्ड के सीमावर्ती लौकहा बाजार के रामजानकी धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं की अगुआई में प्राणायाम एवं योगासन का अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. गायत्री परिवार के जिला संयोजक संपतलाल कलंत्री ने धर्मशाला में एक सौ से अधिक लोगों को आसन का प्रदर्शन कर अभ्यास कराया. अभ्यास कार्यक्रम में भाग ले रहे भाजपा के जिलामंत्री विजयशंकर प्रसाद, गौरीशंकर शारदा, कांति कुमार लाहा, मंडल अध्यक्ष विवेकानन्द मांझी, मनोज गुप्ता, विमलनारायण पंडित, रामजनम सिंह, परमेश्वर साह तथा साधुशरण साफी सहित कई नेपाली क्षेत्र के नागरिक भी शामिल हुए.

राजनगर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर स्थानीय राज परिसर में एसएसबी की 35वीं वाहिनी व पतंजलि योग पीठ के सौजन्य तथा पब्लिक पुस्तकालय में प्रखंड भाजपा द्वारा अलग.अलग योग शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सेकंड इन कमांड संजय कुमार गुप्ता, समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, प्रो हीरानंद आचार्य व प्रो विनोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. एसएसबी मुख्यालय में योग प्रशिक्षक संतोष आर्य, अशोक राय व पुरुषोत्तम पूर्वे तथा पब्लिक पुस्तकालय में आयोजित योग शिविर में योगाचार्य डॉ. ज्योति बसु पाण्डे ने प्रतिभागियों को विभिन्न आसन कराए. संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि योग उत्तम स्वास्थ्य का सशक्त माध्यम है. इंस्पेक्टर रमाकांत पाठक, सीओ नन्दन कुमार, समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, डॉ. सियाराम मिश्रा, सत्यनारायण मंडल समेत एसएसबी के जवानों व पदाधिकारियों ने अपनी भागीदारी दी. वहीं पब्लिक पुस्तकालय में आयोजित शिविर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र मंडल, प्रदेश मंत्री सजल झा, जिला महामंत्री महेंद्र पासवान, समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय कुंदन, राधा देवी, पप्पू ठाकुर, गजेन्द्र झा, जीतेंद्र झा, फेकू यादव, संतोष सिंह, पूनम मल्लिक, राजेन्द्र शर्मा समेत दर्जनों अन्य लोग भी मौजूद थे.

फुलपरास : स्थानीय संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल, फुलपरास के प्रांगण में सीनीयर छात्र-छात्राओं के द्वारा एक आकर्शक रैली निकाली गई. अनुमंडल क्षेत्र के भ्रमण के बाद रैली पुन: विद्यालय प्रांगण में आकर योग शिविर में तब्दील हो गया. जहां पर मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, मधुबनी के योग प्रशिक्षक जयलेन्द्र कुमार यादव, दीप्ति बाणी, दीप्ती कुमारी एवं स्थानीय शिक्षक सावन कुमार के द्वारा सारे छात्र-छात्राओं को विभिन्न योग आसनों को कराया. इस अवसर पर एक योग प्रशिक्षक के रुप में विद्यालय निदेशक ने योग की महत्ता के बारे में बच्चों को बताया. कहा कि जब व्यक्ति का मन और बुद्धि एक समान रहता है उसी स्थिति को समत्व योग अर्थात कर्मयोग कहते हैं और कर्मयोग में निपुणता के लिए योग एक आवश्यक तत्व है. इस अवसर पर विद्यालय बाल परिषद के समस्त नेतृत्वकर्ता, सभी शिक्षक उपस्थित थे जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं के अलावा आम जनों को भी लाभान्वित किया गया. मुख्य रुप से अंशु पोद्दार, राहुल, प्रिया रानी, तनु सिंह, पूजा, रानी, तन्मय, धीरज, अमित, ज्येाति, अंषु सर्राफ ने इस योग प्रषिक्षण शिविर मे अपनी महती भूमिका अदा की.


अंधराठाढ़ी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को प्रखंड परिक्षेत्र में कई जगहों पर योग प्रशिक्षण शिविर लगाए गए. धकजरी गांव स्थित ब्रहमस्थान परिसर में शिविर का आयोजन पतंजलि योग समिति और गायत्री परिवार ने किया था. आचार्य दशरथ चौधरी, डॉ0 यदुनंदन राय, भोगेन्द्र प्रसाद मिश्र के अलावे उदयकांत  चौधरी, महेश कामत, सत्यनारायण चौधरी, मिथिलेश, अरविन्द चौधरी, राजा, पियूष , नन्दलाल, साधू ठाकुर आदि मुख्य प्रशिक्षणार्थी तो कुमारचंद चौधरी प्रशिक्षक थे. इधर कोसी निरीक्षण भवन में लगे शिविर का आयोजक मंडल भाजपा थी. हरिशंकर राय, मनोज कुमार गुप्ता, बीर, देवचन्द्र चौधरी , संजय सिंह, कृष्णदेव पासवान, शैलेन्द्र आदि ने योग का अभ्यास किया.

Post a Comment

0 Comments