ईटीवी रिपोर्टर पर जानलेवा हमला, पीएचसी में भर्ती


घोघरडीहा : मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड के एक मीडियाकर्मी पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया है. बताया जा रहा है कि घोघरडीहा के स्थानीय ईटीवी के संवाददाता सुरेश झा पर किसी खबर को लेकर उनपर जानलेवा हमला किया गया है. जिसके बाद घायल अवस्था मे सुरेश झा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 
जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत मे चुनावी राजनीति को लेकर हमलावरों ने पत्रकार सुरेश झा के घर मे घुसकर उनको और उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटा है. हमलावरों की पहचान राजेंद्र झा, पिंटू झा, राकेश झा, सुशील झा के रूप में की गई है. पीड़ित सुरेश झा ने बताया कि राजेंद्र झा, पिंटू झा, राकेश झा, सुशील झा के अलावा कुछ और लोग मारपीट करते हुए घर में घुसे थे जो कि बाहरी लोग थे. हमलावरों ने जाते जाते बाज़ार में सरेआम सुरेश झा को जान से मारने की धमकी दी है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक