दुर्घटनाओं के बाद भी सिख नही ले रहा बिजली विभाग


राहुल झा : बिजली विभाग की लापरवाह रवैये के कारण बिजली के तार लोगों के लिए आये दिन मौत लेकर आ रही है. 24 घन्टे बिजली सप्लाई की बात करने वाली विभाग व सरकार गांवों में लगे बिजली के जर्जर तारों व बिजली खम्भों को समय रहते नही बदल रही है. कुछ ऐसा ही हाल बेनीपट्टी प्रखंड के देपुरा गांव का है जहां मंगलवार को खेत मे गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दीपक कुमार नाम के युवक की मौत हो गई. देपुरा गांव के नया टोला मे अब भी लोगों के घर के छत पर बिजली की लुंज-पुंज ताड़ गुजरती है, छत से गुजरने वाली बिजली की तार यमराज की भूमिका निभा रहा है.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

वहीं खेतों में जगह-जगह बिजली के नंगे तार पड़े हुए है. जिससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. लेकिन इसके वाबजूद भी बिजली विभाग के रवैये मे सुधार नही हो रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक