बीडीओ आवास मरम्मत बनी चर्चा का विषय

बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढी के बीडीओ आवास की मरम्मत कराने की योजना फिलहाल यहां चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत अधिकारी आवास निर्माण हेतु तेरह करोड़ रूपये के लागत से मोडल भवन स्वीकृत है इसके वाबजूद आनन-फानन में बीडीओ आवास का जीणोद्धार करवाये जाने का मामला जोड़ पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि मॉडल भवन का कार्य प्रारंभ की स्थिति में है. 

मालूम हो कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में अभियंताओ की पूरी टीम ने स्थल जांच भी कर चुकी है. मॉडल भवन में कार्यालय के अलावे स्टाफ क्वाटर समेत अधिकारी आवास भी बनना है. इधर मॉडल भवन स्वीकृति के बाद यद्ध स्तर पर बीडीओ का आवास में मरम्मति का कार्य चल रहा है. किस योजना से और कितनी राशि से मरम्मति कार्य चल रहा है योजना स्थल पर न तो कोई वोर्ड लगाया गया है और न इस सम्बन्ध में जानकारी ही दी जा रही है. यह भी चर्चा है कि योजना का संचालन बीडीओ का आवास के चार दिवारी के अंदर बिचौलियों के माध्यम से कराया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक से पूछने पर बताया कि बीडीओ आवास मरम्मति का कार्य भवन निर्माण विभाग से स्वीकृत योजना से चल रहा है, उन्हे प्राक्कलित राशि आदि मालूम नहीं है . प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कायदे का एक शौचालय भी नहीं है. अधिकारी प्रकोष्ठ प्रमुख उपप्रमुख प्रकोष्ठ आम जनताओ के बैठने की समुचित व्यवस्था एवं पेय जल तक की सुविधा नही है. अंचल अधिकारी के आवास पूर्ण तरह से क्षतिग्रस्त रहने के कारण अंचल अधिकारी फिलहाल मछली उत्पादन सह प्रशिक्षण केन्द्र में रहते है. इधर लोग बीडीओ आवास मरम्मति योजना की सही जानकारी नही मिलने से लोग असमंजस की स्थिति में है.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक