मधुबनी मीडिया डेस्क इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कापियों की जांच की तिथि निर्धारित हो गई है इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 24 फ़रवरी से तो मैट्रिक परीक्षा की कापियों की जांच 01 मार्च से शुरू होगी। इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच 24 फरवरी से 04 मार्च तक होगी। जबकि मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच 01 मार्च से 10 मार्च तक होगी।
मधुबनी जिले में इंटर परीक्षा की कापियों की जांच आरके कालेज के विज्ञान भवन, वाणिज्य भवन सहित जेएन कालेज व आरएन कालेज पंडौल में किया जाएगा। जबकि मैट्रिक परीक्षा की कापियों की जांच वाट्सन प्लस टू विद्यालय, शिवगंगा बालिका प्लस टू विद्यालय, मनमोहन प्लस टू विद्यालय रामपट्टी, प्लस टू विद्यालय जितवारपुर, सूडी प्लस टू विद्यालय और डीएनवाई कालेज में किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हर दिन सुबह नौ बजे से पांच बजे तक किया जाएगा।
0 Comments