*मधुबनी मीडिया डेस्क* कृषि विभाग ,बिहार सरकार के अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) मधुबनी के द्वारा नव चयनित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/ सहायक तकनीकी प्रबंधक /लेखापाल के पद हेतु अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया गया। बताते चले की कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के द्वारा किसानों के बीच प्रशिक्षण, परिभ्रमण ,किसान पाठशाला किसान गोष्ठी किसान मेला, कृषि विभाग के सभी कार्य इत्यादि का संपादन करने हेतु प्रखंड स्तर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/ सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं लेखापाल का चयन के उपरांत समाहरणालय सभागार, मधुबनी में नियोजन पत्र वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में कुल 22 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र संतोष कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन ) सहित डीएओ ललन कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार ने वितरित किया इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक , आत्मा, मधुबनी ललन कुमार चौधरी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार , आत्मा के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार राहुल, आत्मा कार्यालय, मधुबनी के सभी कर्मी के साथ-साथ नियोजन पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के पद हेतु राहुल कुमार, पिंकी कुमारी , सहायक तकनीकी के प्रबंधक के पद हेतु सुशील कुमार , सुषमा कुमारी , कुमार सौरभ , आंचल सिंह, सुमंत कुमार , मेघा , वीणा कुमारी , सुरभि कुमारी, बृजेश कुमार पाल, नवीन कुमार, काजल राज , अंशु प्रिया एवं दीपाली भारती तथा लेखपाल के पद हेतु राजा बाबू कुमार एवं मोहन कुमार सिंह उपस्थित होकर नियोजन पत्र प्राप्त किया । मधुबनी के अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने सभी नव चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि आप सभी कृषि विभाग की सेवा में पूरे तन मन से लगे और कृषि विभाग को और आगे ले जाने का काम करें तथा किसानों के साथ मिलकर किसानों की आमदनी बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें। नियोजन पत्र प्राप्त करने के पश्चात सभी अभ्यर्थी के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
0 Comments