मुख्यमंत्री ने किया लघु उद्यमी योजना का शुभारंभ

 


पटना डेस्क:

लघु उद्यमी योजना उद्योग विभाग बिहार सरकार के द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। इस योजना अंतर्गत आर्थिक रूप से गरीब परिवार को अधिकतम 2,00,000 रुपए तीन किस्तों में स्वरोजगार के लिए निर्धारित कार्य सूची के अनुसार उधम स्थापना हेतु अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रथम किस्त के रूप में विमुक्त राशि 50,000 का उपयोग टूल किट्स/मशीन क्रय करने के लिए किया जाएगा। इस योजना अंतर्गत 18 से 50 वर्ष उम्र के बिहार के निवासी जिनके पारिवारिक आय प्रतिमाह ₹



6,000 रुपए से कम हो ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं । योजना को प्रारंभ करने के लिए वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 250 करोड़ रूपये एवं वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में 1000 करोड रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है । योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव , उद्योग विभाग की अध्यक्षता में राज्य अनुश्रवण समिति एवं जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रमेश कुमार सहित कई अधिकारी वर्चुअल माध्यम से समाहरणालय वीसी कक्ष से जुड़े थे।

Post a Comment

0 Comments