तबादले के बाद बासोपट्टी बीडीओ को दी गयी विदाई


प्रवीण ठाकुर : बासोपट्टी बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह को वजीरगंज गया स्थानांतरण हो जाने के बाद उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. बासोपट्टी बाजार के दिन दयाल स्मृति भवन में बासोपट्टी के समाजसेवियों ने उन्हें पाग दोपट्टा माला अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बीडीओ के दो सालों की कार्यकाल की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि बीडीओ साहब ने गरीबो के कार्यो के निष्पादन में हमेशा सक्रिय रहे. इनका छवि बेदाग रहा.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


जितेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन कार्यक्रम में अरुण कुमार ठाकुर, हरिश्चंद्र शर्मा, अशोक कुमार पासवान, संजय कुमार महतो, राधेश्याम चौधरी, मुखिया जीवछ महतो, उप मुखिया पंकज कुमार साह, सुनील साह, विवेकानंद झा,शंकर गुप्ता, मन्ना झा, बिनय झा, रौशन साह, पवन पांडेय, संजय ठाकुर, शत्रुधन मिश्र, कपिलदेव साह, सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

Post a Comment

0 Comments