बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के शिवा गांव में गुरूवार को पोखर में मोलाना मोहम्मद मुमताज़ कासमी के पुत्र मो. सन्नाउल्लाह (7) की डूबने से मौत हो गयी. परिजन के मुताबिक वह नहाने के लिए पोखर गया था. देर तक नहीं लौटने पर उसकी खोज खबर शुरू हुई जिसके बाद शाम में उसकी लाश पोखर में उपलाती मिली. बताया जा रहा है की मो. सन्नाउल्लाह नहाने के लिए गांव के एक पोखरे में गया था जिस दौरान डूबने से उसकी मौत हुई है.
शव के पानी में उपलाते देख तालाब किनारे देखते ही देखते काफी भीड़ लग गयी. मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. खबर लिखे जान तक घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को नही दी गयी.
0 Comments