वाहन चेकिंग में ब्राउन सुगर, हथियार के साथ 25 हजार का इनामी अपराधी सहित दो गिरफ्तार



*मधुबनी मीडिया डेस्क* पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देश के आलोक में चलाए गए वाहन चेकिंग में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ब्राउन सुगर व हथियार के साथ 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी प्रेसवार्ता में मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने एक अप्रैल को दी। एसपी ने बताया कि  31.03.24 को करीब 14ः45 बजे अपराह्न में कमला नदी के पूर्वी भाग के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय लदनियां की ओर से काले रंग की एक चार चक्का वाहन आ रही थी। लेकिन,  पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। परंतु  पुलिस पदाधिकारी ने सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर गाड़ी सहित दो अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया। 

पकड़े गए व्यक्तियों से नाम, पता पूछने एक ने अपना नाम प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला पिता-रामकलेवर सिंह, सा.-नरार उत्तरी टोल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी, और दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार यादव पिता-शिव नारायण यादव, सा0-पिपरा टोल, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी बताया।  जब दोनों अपराधियों की विधिवत तलाशी ली गई तो प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली 50 ग्राम ब्राउन सुगर एवं मनोज कुमार यादव के पास से 49 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि पकड़ाये अपराधकर्मी प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला 25,000 रूपया के ईनामी है, इसके विरूद्ध लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती सहित जिले के विभिन्न थानों में  11 संगीन कांड दर्ज है।


एसपी के मुताबिक  जयनगर थाना कांड सं0-99/24, दिनांक-31.03.24, धारा-413/414/34 भा0द0वि0 एवं 8(सी)/21(बी)/21(सी)/22(सी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये  दोनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। 




बरामद सामानों की विवरणी:-

देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस -01, ब्राउन सुगर -99 ग्राम और

चार चक्का गाड़ी -01

Post a Comment

0 Comments