जनवितरण प्रणाली के विक्रेता का मांग नहीं माना गया तो एक जनवरी से जिले के सभी विक्रेता जाएंगे आंदोलन पर
न्यूज़ डेस्क पटना
जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के बैनर तले जिला के सैकड़ो बिक्रेता ने अपने आठ सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया ! इस मौके पर उपस्थित जनवितरण बिक्रेता ने बताया की सरकार आज कई तरह का बदलाव कर रही है परन्तु साथ ही जान वितरण प्रणाली के विक्रेता का शोषण भी कर रही है ! उंहोने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है की विक्रेता को कम से कम 30000 रूपये मासिक मानदेय तय किया जाय ! कंट्रोल एक्ट 2011 एवं 2016 को निरस्त किया जाय ! कंट्रोल एक्ट 2001 के अनुसार अनुकम्पा का लाभ दिया जाय ! राजपत्रित कर्मचारियों के अनुसार साप्ताहिक छुट्टी दिया जाय ! 2001 के भाँती दूकान निलंबन की प्रक्रिया अपनायी जाय ! किरोसिन में तीन रुपया प्रति लीटर कमीशन दिया जाय ! अन्य कर्मियों के तरह विक्रेता का विमा कराया जाय एवं साथ ही राज्य एवं जिला स्तर पर सतर्कता कमिटी में विक्रेता के प्रतिनिधि को सम्मलित किया जाय ! यदि इन मांगो को नहीं माना गया तो एक जनवरी से वितरण को ठप्प करते हुए राजयव्यापी आंदोलन किया जाएगा ! कार्यक्रम में प्रभुनाथ सिंह ,गंगा प्रसाद गुप्ता ,रमानाथ मिश्रा ,अशोक कुमारसमेत सैकड़ो विक्रेता सम्मलित हुए !
Comments
Post a Comment