एक बार फिर दिखा रफ़्तार का कहर, खड़ी बस को मारी टक्कर दो की मौत दो दर्जन घायल

न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह ,पिंटू 
खड़ी बस को एक अन्य अनियंत्रित बस ने टक्कर मारी दी है घटना में दो यात्री की मौत हो चुकी है साथ ही दो दर्जन से अधिक यात्रीयो के घायल होने की सुचना है ! मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के नरहिया के NH 57 की है ! सभी घायलों को फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ! गाडी नंबर UP- 72 AT 0255 राजरथ बस NH पर खड़ी थी जो कि पटना से वीरपुर की ओर जा रही थी तभी  फुलपरास की तरफ से आ रही अंजना  रोडवेज की बस संख्या BR 38 K 9198 ने राजरथ बस को पीछे से टक्कर मार दी ! टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया ! घटना में दो यात्री का मौत घटना स्थल पर ही हो गया है जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है ! मृतक यात्री में मणिशंकर यादव पूर्वी चम्पारण थाना केसरिया का रहने वाला था जबकि दुसरा मृतक यात्री सीता राम तिवारी नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र का रहने वाला था ! इस दुर्घटना ने एनएच के ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है ! हम बता दे की जब जब अधिक कोहरा बढ़ता है तब तब एनएच पर बड़ी दुर्घटना घटित होती रहती है !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक