दिनभर रहा बस का हड़ताल सड़क पर नहीं हुआ बसों का परिचालन, ड्राइवरों ने सरकार से रखी मांगे

न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
मधेपुर- न्यू बस स्टैंड स्थित बस , ट्रक, ट्रेकर और मैक्सी ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा। बस चालकों ने सड़क पर उतरकर अपने 18 सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। स्थानीय न्यू बस स्टैण्ड में लगभग एक घंटे तक चालकों ने सड़क जाम रखा। बस चालक ललित यादव ने बताया कि पथ परिवहन संसोधन सुरक्षा विधेयक 2017 के विरोध में बसों का परिचालन बाधित कर चक्का जाम किया गया है। आंदोलनकारी बस चालक विधेयक को वापस लेने सहित पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने, ट्रांसपोर्ट रजिस्ट्रेशन, रोड परमिट निर्गत करने में पारदर्शिता लाने, पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ रही कीमतों पर लगाम लगाने, वाहनों के इंश्योरेंस प्रीमीयम को कम करने सहित अन्य मांगें कर रहे थे। बस परिचालन बाधित रहने से आम यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। गौरतलब है कि मधेपुर से लगभग चार दर्जन बसें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा सहित अन्य जगहों को जाती है। प्रदर्शनकारियों में नरेश सहनी, अरविन्द पांडेय, दिनेश सहनी, सुधीर राम, आरके सिंह, दामोदर यादव, अशोक झा, मनोज पासवान, संजय साह आदि चालक शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक