बालिका गृह मामले में पटना से पहुंची काउंसलर की टीम, मीडियाकर्मी के कैमरा से डिलीट कराया टीम का फोटो

न्यूज़ डेस्क पटना 
मधुबनी बालिका गृह में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब पदाधिकारियों के गाडी का काफिला गेट पर आकर रुका ! दरअसल मधुबनी में आज बालिका गृह की जांच एवं काउंसलिंग के लिए पटना से समाज कल्याण विभाग बिहार पटना की टीम पहुंची थी ! टीम में महिला काउंसलर के अलावा डॉक्टर भी मौजूद थे ! इस दौरान मधुबनी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल भी मौजूद थे ! काउंसलर के द्धारा मीडिया कर्मी को फोटो लेने से मनाही किया जा रहा था और कई पत्रकारों को कैमरा से फोटो डिलीट करवा दिया गया ! जानकारी के अनुसार डॉक्टरों के द्धारा बच्चियों के रख रखाव एवं स्वक्षता की जांच की जानी है जबकि काउंसलर के द्धारा बच्चियों को कई विषयों पर समझाने की बात कही जा रही है ! हालांकि इस दौरान मधुबनी के जिला पदाधिकारी से जब यह पूछा गया की संस्था से लगातार बच्ची गायब हुई है साथ ही एक वर्ष के दौरान दो बच्चों का मौत भी हो गया है ! इस लापरवाही मामले में अभी तक क्या जांच हुई है तो उन्होंने उसे टालते हुए कहा मामले में अभी जांच चल रही है ! संस्था के अनियमितता के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया यह चयन ऊपर से हुआ है और विभाग के द्धारा ही करवाई की जायेगी !

Post a Comment

0 Comments