बड़े पैमाने पर दरभंगा आईजी ने किया तबादला मधुबनी के 21 पुलिस अवर निरीक्षक का हुआ जोन ट्रांसफर

 
न्यूज़ डेस्क पटना 
आठ वर्षो से जमे हुए 2009 बैच के दरोगा समेत पैंतीस अधिकारियों का तबादला का फरमान दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी ने जारी किया है ! ये अधिकारी काफी लम्बे समय से एक ही जिला में पदस्थापित थे ! वर्ष 2009 बैच के इन अधिकारियों के तबादला पर दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी पंकज दरार ने मुहर लगा दिया है ! इन अधिकारियों को एक जोन से दूसरे जोन में ट्रांसफर किया गया है ! ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में मधुबनी के 21 पुलिस अवर निरीक्षक 09 स०अ०नी० शामिल है ! दरभंगा आईजी ने मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर के पांच दर्जन से अधिक पदाधिकारीयो का तबादला किया है ! मधुबनी से ट्रांसफर होने वाले पदाधिकारी में पंकज आंनद, अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार,प्रभुनाथ सिंह, शैलेन्द्र कुमार विधाकर,राजिव कुमार आजाद,कुंदन कुमार चौधरी,रजनीश कुमार,हरेंद्र कुमार 03,अमित कुमार,मनोज कुमार 01,संजय कुमार 01,हरिमोहन झा,संजय कुमार 03,साजेद आलम,रामचंद्र पासवान,रामचंद्र मंडल,राजेश कुमार,रंजीत कुमार महतो,अजय कुमार सिंह,रूपक रंजन सिंह शामिल है !  स०अ०नी० नागेंद्र त्रिपाठी,रामकुमार सिंह,उमाशंकर सिंह,संजय कुमार झा अधीर कुमार मांझी,बरुण कुमार सिंह,गणेश द्धिवेदी,राधेश्याम प्रसाद,रघुनन्दन रविदास का तबादला विभिन्न जिलों में किया गया है !


Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक