पीएनबी घोटाला पीएम मोदी की क्षत्रछाया में हुआ है: डॉ. शकील अहमद
उमगांव में अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री ने पीएम पर साधा निशाना
न्यूज़ डेस्क ,पटना
देश में साढ़े ग्यारह हज़ार करोड़ का पीएनबी घोटाला पीएम मोदी की क्षत्रछाया में हुआ है । जिन लोगों ने यह घोटाला किया है वे लोग मोदी जी के काफी करीबी रहे हैं। नीरव मोदी को प्रधानमंत्री अपने साथ स्विट्जरलैंड भी ले गए थे। मोदी जी के साथ उनकी फोटो भी छपी है। नीरव मोदी पर लगातार जांच चल रही थी। जबकि पीएमओ को इस घोटाले की खबर जुलाई 2016 में ही दी गई थी।जब वह देश छोड़कर भाग गया तब मोदी जी के सीबीआई ने उसके खिलाफ नोटिस जारी किया। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद ने कही। उन्होंने हरलाखी के उमगांव में शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा ! उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पीएनबी घोटाले की शिकायत 2016 में ही पीएमओ को की गई तब मोदी सरकार ने कोई कारवाई क्यों नहीं की । डॉ सकिल अहमद ने कहा जब घोटाले के आरोपी नीरव मोदी, उसकी पत्नी व भाई सहित अन्य आरोपी देश छोड़कर भाग गए तब सीबीआई ने नोटिस जारी कर महज खानापूर्ति की ! जबकि इस मामले में 2016 में ही पीएम के घर पर घोटाले के संबंध में रिसीविंग प्राप्त किये गए, जिसकी कॉपी भी सार्वजनिक है। उन्होंने कहा इससे साफ स्पष्ट होता है कि पीएनबी घोटाला पीएम मोदी की क्षत्रछाया में हुआ है।
Comments
Post a Comment