सोठगांव में मृतक शराब तस्करी आरोपी के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. शकील अहमद


पूर्व केंद्रीय मंत्री डा० शकील अहमद तालाब में डूबकर मृत हुए दो शराब तस्करी के आरोपी मिथिलेश सदा व रामाशीष सदा के परिजन से मिले

मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव भी मिल चुके है परिजन से ,उन्होंने आर्थिक सहयोग भी किया था !

न्यूज़ डेस्क, पटना 
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के सोठगांव स्थित मधुबनी टोल महादलित बस्ती के दो शराब तस्करी के आरोपी का तालाब में डूबकर हुए मौत के बाद शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता डा. शकील अहमद ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए ! उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भी भरोसा दिलाया। बताते चले कि बीते 4 फरवरी को दुर्गापट्टी तालाब में सोठगांव मुसहरी टोल निवासी मिथिलेश सदा व रामाशीष सदा की मौत हो गई थी।  डा. अहमद ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना से निश्चित ही परिजन टूट गया है, मृतक के परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा है। इस दुःख की घडी में ईश्वर उन्हें दुःख सहने की हिम्मत दे। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के ग्रामीण होने के नाते दुख की इस घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। गरीबी व लाचारी से जूझ रहे इस बस्ती के लोगों से हमारे पूर्वजों का भी लगाव रहा है। इन लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी इन लोगो के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा । साथ ही सरकार से भी मृतकों के परिजनों को अन्य सुविधाएं दिलाने की पहल की जाएगी। इस तरह की घटना दुबारा नहीं हो, जिसके लिए सभी लोगो को सबक लेने की आवश्यकता है। मौके पर जिला प्रतिनिधि धीरेन्द्र झा धीरू, कांग्रेस नेता मो. शब्बीर अहमद, प्रखंड अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रमुख सुदिष्ट नारायण झा, सेवानिवृत्त आरएम जगदीश ठाकुर, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. इजहार, अब्दुल कुदुस, अतुल ठाकुर, रुपण झा, मो. अताउल अंसारी, समाजसेवी ऋषिकेश झा, सोनफी महतो, अशोक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक