ये कैसा इश्क, प्यार किया शादी किया और शालगिरह मनाने से पहले आत्महत्या कर लिया.


न्यूज़ डेस्क,पटना 
नीरज कुमार सिंह,पिंटू मधुबनी 
कमबख्त इश्क ने दुनियाँ से रुखसत करा दिया ! और इस रुखसत के बाद दुनियाँ पुछ रही है ये कैसा इश्क है ,ये कैसा प्रेम है अभी तो शादी कि शालगिरह भी नहीँ हुआ था कि प्रेमी  से मोह भंग हो गया ! मायकेवालों से विरोध कर शादी किया था लेकिन पति कि बेरुखी सास, ससुर का अनादर ने उसे तोड़कर रख दिया ! ग्रामीण के अनुसार मायके कि नाराजगी कि वजह से उसके लिये मायका का दरवाजा बंद हो चुका था और उसे दूसरा कोई दरवाजा सामने नहीँ दिख रहा था इसलिये उसने इतना बड़ा फैसला लिया होगा . अभी तो शादी कि मेंहदी भी हाथों से नहीँ हटी थी, शालगिरह भी नहीँ मनाया था और प्रेमिका से पत्नी बनी पूजा ने आत्महत्या कर लिया .मामला झंझारपुर अनुमंडल के आरएस ओपी के दीप गांव का है . गाँव कि बीस वर्षीया महिला का नाम पूजा देवी है बताया जा रहा है ! मृतका का विवाह दीप गांव निवासी भगवत साह से एक वर्ष पुर्व 2017 में ही हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार यह एक अंतरजातीय प्रेम विवाह था । विवाहिता ने गले मे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली . मृतका के माता पीता ने किसी भी तरह के प्राथमिकी दर्ज करने से पुलिस को मना कर दिया है । पुलिस ने शव को जप्त कर अन्त्यपरीक्षण में भेज दिया है।लेकिन सवाल बड़ा है आखिर समाज से कब उठेगा जातिवाद .

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक