अबैध ईंट भठ्ठा पर हुआ कारवाई ,थाना में मामला दर्ज


नीरज कुमार सिंह : मधेपुर,मधुबनी 
मधुबनी के खनन निरीक्षक रंजित कुमार ने मधेपुर प्रखंड के एक ईंट भठ्ठा संचालक पर बड़ी कारवाई करते हुए ईंट भठ्ठा को सील कर दिया है साथ ही संचालक पर मामला दर्ज कराया गया है ! खनन निरीक्षक को सुचना मिला था की प्रखंड में अवैध रूप से ईंट भठ्ठा का संचालन किया जा रहा है ! जिसके बाद खनन निरीक्षक ने कारवाई करते हुए शिवम ईट भटठा उधोग के मालिक अनिल झा के विरुद्ध भेजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है ! साथ ही उनके द्धारा अवैध रूप से संचालित किये जा रहे चिमनी भटठा के संचालन एवं ईट की बिक्री किये जाने पर रोक लगा दी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में खनन निरीक्षक ने लिखा है कि शिवम ईट भटठा का संचालन बर्ष 2013-14 से किया जा रहा है। इस ईट भठ्ठा के द्धारा बिना खनन स्वामित्व जमा किये, एसइआईएए के एनओसी, सीटीओ, एवं वाणिज्य कर भुगतान के बिना ईट उधोग का संचालन किया जा रहा है। इस ईट उधोग पर खनन स्वामित्व का बकाया राशि सूद समेत 5 लाख 51 हजार तीन सौ रूपये है ,जो बिहार लघु खनिज नियमावली का उलंघन व दंडनीय अपराध है ! थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया प्राथमिक दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments