नेपाल चुनाव की तैयारी पूरा कल होगा मतदान

चुनाव पडोसी देश नेपाल में है और उपद्रवी तत्व से निपटने की तैयारी बिहार में चल रहा है ! दरअसल कल यानी 07 दिसंबर को नेपाल में चुनाव है इसी के मद्देनजर नेपाल के साथ साथ बिहार के बॉर्डर इलाकों में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए है ! नेपाल में संसदीय चुनाव को लेकर प्रशासन द्धारा सख्ती बरती जा रही है, भारत-नेपाल सीमा सहित नेपाल के 45 जिलो में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नेपाल के प्रशासन के द्धारा किया गया है।
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

सप्तरी जिला को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है, नेपाल के सप्तरी में नेपाल सेना के द्धारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। नेपाल-भारत सीमा को आज रात 12 बजे से सील कर दिया जायेगा। सात दिसंबर को नेपाल में चुनाव होना है ! नेपाल एसपी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सप्तरी जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम कर मतदान प्रक्रिया करायी जायेगी। भारतीय एसएसबी भी नेपाल में हो रहे चुनाव को लेकर काफी सजग दिखाई दे रहे हैं।मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की नेपाल के चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीमा पर चौकसी बरती जा रही है तस्करो पर निगाह रखे जा रहे है ! हमलोग लगातार नेपाल पुलिस से संपर्क में है ! 

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक