स्कूल में फर्जी नामांकन कर साइकिल, पोशाक की राशि गटका, एफआईआर दर्ज

 
- सूड़ी हाई स्कूल में मामला हुआ उजागर 
- बीईओ ने एचएम और क्लर्क पर  दर्ज कराई एफआईआर  
मधुबनी।  राम शरण साह 
विधालय में छात्र छात्राओं का फर्जी नाम लिखकर उसके नाम पर पोशाक छात्रवृत्ति एवं साइकिल की राशि घपला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।मामला शहर के सूड़ी प्लस टू उच्च विधालय का है ! घटना को लेकर रहिका के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने विधालय के पूर्व प्रधानाध्यापक विश्वनाथ पासवान एवं चंद्र किशोर प्रसाद के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पर फर्जी छात्र छात्राओं के नाम पर पोशाक, छात्रवृति एवं साईकल मद की 26 हजार से अधिक राशि का गबन करने का आरोप है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को थाने में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था जानकारी के मुताबिक पहले दिलीप भगत ने जिला लोक शिकायत निवारण में घोटाला होने का शिकायत किया था। जिसके बाद में शिक्षा विभाग की नींद भी खुली और विभागीय जांच हुई तो अधिकारियों ने एचएम और क्लर्क पर लगाया गया आरोप सही पाया। तब जाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने करवाई के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक