आग से आधा दर्जन घर जलकर स्वाहाः

मधुबनी शहर से सटे कोतवाली चौक के निकट मवेशी घर में अचानक आग लग गया और देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया है ! मामला नगर थाना क्षेत्र का है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग मवेशी के लिए जलाये गए घूर से लगी है ! इस अग्निकांड में दो मवेशी का मौत हो गया है साथ ही लाखों का संपत्ति जलने का अनुमान है ! फिलहाल अग्निशामन टीम मौके पर पहुंच कर आग नियंत्रण करने में जुटी हुई है ! आग का लपेटा इतना तेज है की अग्निशामन टीम को आग पर काबू पाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ! स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के मदत से सभी आदमी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है ! इस आग के सदमे से कई लोग बीमार हो गए है जिसका इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है जो फिलहाल खतरे से बाहर बताये जा रहे है ! घटना की भयावहता को देखते हुए मधुबनी जिलापदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक घटना स्थल पर पहुंच गए है !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक