शराब जप्त आरोपी गायब एक्साइज ने किया कारवाई


मुख्यमंत्री जी क्या बिहार में शराब बंदी है ? अगर शराब बंदी है तो हरियाणा का शराब मधुबनी कैसे पहुंच रहा है एक हजार किलोमीटर का सफर कैसे तय कर रहा है ? अगर शराबबंदी है तो बड़े बड़े शराब कारोबारी सलाखों के पीछे से कैसे निकल रहा है ?अगर शराबबंदी है तो सिर्फ शराब क्यों शराब तस्कर कहाँ है ? आखिर SSB से लेकर एक्साइज तक के हाथों से शराब माफिया क्यों छिटक जाते है ? मुख्यमंत्री जी सवाल तो सिस्टम पर उठेगा ही ! गांव के कोतवाल को दूसरे के घर में खाना क्या बना है उसका पता रहता है लेकिन शराब बिक्रेता का पता नहीं है ! शहर के स्पाई को चोरों का पता मालुम है लेकिन शराब कहाँ बिकता है पता नहीं है ! मुख्यमंत्री जी एक्साइज आजकल क्या कर रहा है पता नहीं चल रहा है ! ताजा मामला में आठ सौ लीटर शराब बरामद किया गया है लेकिन साथ ही सभी आरोपी फरार हो गए है ,मामला मधुबनी जिले के पंडौल थाना का है ! एक्साइज विभाग ने गुप्त सुचना के आधार पर कारवाई करते हुए पंडौल थाना क्षेत्र के सती स्थान से एक पिकअप से आठ सौ लीटर शराब बरामद करने में सफलता पाया है ! शराब हरियाणा निर्मित है जो चालीस से अधिक कार्टून में पैक थे ! कारवाई चार बजे सुबह की है लेकिन मामले में सभी आरोपी वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे है ! एक्साइज विभाग ने शराब एवं पिकअप को जप्त कर अग्रिम कारवाई के लिए पंडौल थाना में मामला दर्ज कराया है ! एक्साइज सुरिटेंडेंट राकेश कुमार ने बताया की हमें गुप्त सुचना मिला था की शराब का एक बड़ा खेप पंडौल पहुंचने वाला है जिसके बाद टीम बनाकर शराब वाली जगह पर हम इन्तजार कर रहे थे ! अपराधी गाडी छोड़कर भाग गए हम अग्रिम कारवाई के लिए पंडौल थाना में मामला दर्ज करवा रहे है ! लेकिन इस मामले में भी एक सवाल है मुख्यमंत्री जी आखिर चार बजे सुबह में अपराधी ने एक्साइज के बिना पुलिस प्लेट वाले वाहन को कैसे देख लिया ? 

Post a Comment

0 Comments