सरकार भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की निति पर कायम है :पीएचडी मंत्री विनोदनरायण झा


संजय अग्रवाल के निर्देश पर हमारे एक्सक्यूटिव इंजिनियर नित्यानंद जी ने मामला दर्ज कराया है ! विनय कुमार सिन्हा जो 2016 में एक्सक्यूटिव इंजिनियर थे उनके ऊपर मामला दर्ज कराया गया है ! वर्तमान बिहार सरकार भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की निति पर कायम है ! और दोषी व्यक्ति बक्शे नहीं जाएंगे ! यह कहना है मधुबनी पहुंचे पीएचडी मंत्री विनोदनरायण झा का ! आज वे मधुबनी में MADHUBANIMEDIA.COM से ख़ास बातचीत में कहा की दोषी कोई भी हो बक्शे नहीं जाएंगे और उनके ऊपर जितने भी रकम बकाया है सभी वसूल किये जाएंगे ! हमने जब यह पूछा की मधुबनी में भी इस तरह के मामले में एक वर्ष पूर्व मामला दर्ज हो चुके है तो ऐसे में सरकार क्या ऐहतियात बरतेगी ! जिसपर उन्होंने बताया की मधुबनी मामले में एक्सक्यूटिव इंजिनियर जेल में है और हम चाहेंगे की उसका जमानत नहीं हो और उनके द्धारा गवन किया गया सभी रुपया वसूल किया जाएगा !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक