व्यापारियों ने मंत्री जी को काला झंडा दिखाया


सरकार के खनन निति के विरुद्ध आज से भवन निर्माण सामग्री बिक्रेता संघ ने अनिश्चित कालीन धरना का शुरुआत कर दिया है ! आंदोलन कर रहे व्यापारी संघ ने जदयू के जिला सम्मेलन में पहुंचकर मंत्री विजेंद्र यादव एवं मंत्री कपिलदेव कामत को काला झंडा दिखाए है ! काला झंडा दिखा रहे व्यपारियों को जदयू कार्यकर्ताओं का काफी विरोध झेलना पड़ा और कुछ समय तक हंगामा करने के बाद बिना आबेदन दिए बेरंग लौटना पड़ा ! व्यपारियों का कहना था की हम मंत्री से मिलकर अपना आबेदन सौपेंगे जबकि जदयू कार्यकर्ताओ ने कहा यह पार्टी का कार्यक्रम है इसलिए इसमें आपको हंगामा करने का इजाजत नहीं है ! जिसके बाद व्यापारी संघ जिला समाहरणालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे गए है ! वे सरकार के नयी खनिज निति का लगातार विरोध कर रहे है ! एक व्यापारी ने बताया की जब हम एक देश एक कर GST का स्वागत कर रहे है तो ऐसे में सरकार नए खनिज नियमावली के द्वारा क्यों आर्थिक बोझ डाल रही है ! वही व्यापारी ने बताया हम को काला झंडा दिखाकर सिर्फ अपना विरोध प्रदर्सन कर रहे थे लेकिन जदयू कार्यकर्ता गुंडई पर उतर आये ! हमलोग भाजपा जदयू के वोटर है फिर भी हमलोगों के साथ दूरव्यवहार किया गया है ! संघ से जुड़े एक अन्य व्यापारी ने बताया की मधुबनी जिला में पांच से छह हजार भवन निर्माण सामग्री बिक्रेता है जबकि पचास से साठ लाइसेंस देने का बात किया जा रहा है ऐसे में बाकी व्यापारी एवं उससे जुड़े लोग क्या करेंगे !

Post a Comment

0 Comments