जदयू जिला सम्मलेन मांगपत्र देखकर बिफरे मंत्री विजेंद्र यादव कहा आपलोग कहाँ से मांगो को ले आते है
जदयू जिला सम्मलेन में बिफरे मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा आपलोग कहाँ से मांगो को ले आते है लगता है आपलोग सरकार के मांगो को खयालात नहीं करते है ! वहीं मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा सभी के घरों में लड़का लड़की जन्म लेता है लेकिन अभिभावक लड़कियों को कोख में मार देते है ! दरअसल आज मधुबनी के टाउन क्लब फिल्ड जदयू का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था ! जिसमे स्थानीय विधायक के अलावे मंत्री कपिलदेव कामत एवं मंत्री विजेंद्र यादव ने भी भाग लिया ! कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम ने किया ! सबसे पहले बोलने आये मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा बाल विवाह एवं दहेज़ हर हाल में रुकनी चाहिए क्योंकि लड़का एवं लड़की हर घर में पैदा लेते है ! और लड़की की हत्या उनके अभिभावक के द्वारा किया जाता है क्योकि उनका मांनना है लड़की की शादी में जो दहेज़ लगेगा वह हम पूरा नहीं कर पाएंगे ! वही मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कार्यकर्ताओ को चाहिए सरकार के सात निश्चय की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाय ! साथ ही जदयू के मांग पत्र पर बिफरते हुए बोले पता नहीं आपलोग कहाँ से मांगपत्र ले आते है ! उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज का मधुबनी में जमीन भी उपलब्ध हो चुका है ,वही कृषि विश्वविधालय के मांग पर कहा यह हर जिला में नहीं खुल सकता है ! जबकि एम्स खोले जाने की मांग पर बोले मधुबनी दरभंगा में संभव नहीं है इसके लिए दो सौ एकड़ जमीन की आवश्यकता है !
Comments
Post a Comment