90000 के किराना सामान के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार:तस्करी


रंजीत :हरलाखी

48 वीं वाहिनी एस एस बी के द्धारा सिमा चौकी नाहर्निया की स्पेशल नाका पार्टी ने 26 -09- 17 को  सुबह 7:30 बजे बॉर्डर पिलर नम्बर 282 के नजदीक साइकिल पर बोरी में भरकर भारत से नेपाल ले जाये जा रहे गुटखा  चीनी एवं सरसो तेल को पार्टी कमांडर राकेश कुमार गोस्वामी एवं पार्टी पंकज,गौरव,प्रमोद द्धारा पकड़ा गया है ! इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार गया है जिसका नाम शंकर सदा है जो बिसौल का निवासी है ! पकड़े गए समान की कीमत लगभग 90000 है, समान एवं तस्कर को कस्टम को सौप दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक