डीजल चोरी करने से रोका तो इंजिनियर की कर दी ह्त्या
डीजल चोरी करने से रोका तो इंजिनियर का कर दिया ह्त्या. मधुबनी पुलिस ने 14/08/2017 को ATC कम्पनी के इंजिनियर के ह्त्या की गुथ्थी को सुलझा लिया है. मामला सकरी थाना क्षेत्र के एन० एच० 57 का है. पिछले 14 नवम्बर को सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था. बाद में युवक का पहचान बेगूसराय जिला के रविश रंजन के रूप में किया गया जो ATC कम्पनी में कार्यरत था. यह कम्पनी मोबाइल टॉवर का मेंटेनेंस का कार्य देखती है. प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा था लेकिन मधुबनी SP के निर्देश के बाद मामला को ह्त्या में दर्ज किया गया था. घटना के दिन से ही मधुबनी बाढ़ से घिर गया था लेकिन SP मधुबनी और उनके टीम से कातिल छिप नहीं पाए और आखिरकार हत्यारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल बेगूसराय जिला के रविश रंजन ATC कम्पनी में इंजिनियर के पद पर तैनात था और दरभंगा जोन का प्रभारी था. इमानदार छवि का रविश जूनियर स्टाफ के द्धारा डीजल चोरी की घटना पर फटकार लगाया करता था और कई बार उनलोगो को नौकरी से निकालने की धमकी भी देता था ! इसी बात से कुछ अधिकारी उससे खफा हो गए और प्लान बनाकर उसका ह्त्या कर दिया. इसी कम्पनी में ही कार्यरत संजीव कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, अनिल झा एवं अशोक कुमार सिंह को ह्त्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. सभी अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. चूकी रविश रंजन के शिकायत के बाद कम्पनी ने इन चारो को नौकरी से हटा देने की धमकी दी थी इसलिए इनलोगों ने रविश रंजन का गला दवा कर ह्त्या कर दिया एवं यह घटना दुर्घटना सा प्रतित हो इसलिए शव को सकरी थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया है. मधुबनी SP दीपक वरनवाल ने बताया की सभी आरोपी पर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा एवं अपराधियों के विरुद्ध अधिक से अधिक साक्ष्य जुटा कर सजा दिलवाने का हम प्रयास करेंगे.
Comments
Post a Comment