मधुबनी एवं आसपास


प्रधुम्न के लिये निकाले गये केंडल मार्च जबकी प्रशासन हुआ एलर्ट .
स्कूल में बच्चे महफूज रहे यह सुनिश्चित होना चाहिए एवं निजी स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर समाजसेवियों ने मधुबनी समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास किया है ! धरनार्थि ने वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर यह मांग किया है की दुसरा प्रधुम्न का मौत नहीं हो इसलिए स्कूल का सुरक्षा व्यवस्था का जांच कराया जाय स्कूल की मनमर्जी पर कारवाई किया जाय ! वही दो अलग अलग संगठन ने मधुबनी समाहरणालय से मधुबनी स्टेशन चौक तक केंडल मार्च किया है ! इस केंडल मार्च में हजारों बच्चों के साथ उनके माता पिता भी शामिल थे ! ये सभी प्रधुम्न के हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे ! साथ ही प्रधुम्न ह्त्या से सबक लेते हुए मधुबनी जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने स्कूल संचालक के साथ एक बैठक कर स्कूल में CCTV कैमरे एवं वाहनों में जीपीएस अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया है ! साथ ही स्कूल स्टाफ का भेरिफिकेसन को अनिवार्य बताया है !डीएम एवं उपस्थित सभी स्कूल संचालक ने प्रधुम्न के याद में एक मिनट का मौन रखा एवं श्रद्धांजलि प्रकट किया है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक