करेंट की चपेट में आने से अधेड़ का मौत :दुर्घटना


रंजीत मिश्र : हरलाखी 
हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय पंचु मुखिया का मौके मौत होगया है ! घटना सुबह की है जब मृतक तार के समीप लगे बाँस से दातुन तोड़ने गया था तभी बगल से गुजर रहे तार की चपेट में आ गया और मौक़ा पर ही मौत हो गया है ।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने शव के साथ एनएच 104 सहरघाट उमगांव मुख्य सड़क को फुलहर में जाम कर दिया ! आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाए !सड़क जाम की सुचना पर पहुँचे हरलाखी बिडिओ व जेई को ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए बंधक बना लिया साथ ही बिजली विभाग के खिलाप उग्र प्रदर्शन किया !फिलहाल खबर भेजे जाने तक सड़क जाम है एवं नारेवाजी की जा रही है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक