एसपी आवास में घुसे जहरीले सांप, बाल-बाल बचे परिवार के लोग


मधुबनी : जिले में हो रहे लगातार बारिश के कारण जगह-जगह पानी का जमावड़ा लगा हुआ है. जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के कार्यालय व आवास भी पूरी तरह जलजमाव की चपेट में है. डीएम, एसपी, डीजी आवास में जलजमाव होने के कारण पदाधिकारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को मधुबनी के एसपी दीपक बरनवाल के आवास में जहरीले सांप घुस गये. आवास में एसपी बरनवाल के परिवार के लोग रहते हैं. आवासीय परिसर में अत्यधिक जलजमाव होने के कारण घर में कीड़े मकोड़े घुस रहे थे, जिसके कारण परिवार वालों ने घर में हिट मारा था. जिसके बाद मंगलावर की सुबह घर के दरवाजा खोलते ही आगे में कई जहरीले सांप मृत पड़े हुए थे. जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गये. आवासीय परिसर में जलजमाव के कारण घर में सांप मिलने से परिवार के लोग भयभीत हैं जबकि जलजमाव की स्थिति जस की तस है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


वहीं जिलाधिकारी ने जलजमाव के बारे में बताया की डीएम, एसपी व डीजी आवास में लगे जलजमाव को जल्द से जल्द हटाने की प्रयास किया जा रहा है.    

Post a Comment

0 Comments