संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, प्रेम-प्रंसग में हत्या का शक


मधुबनी जिले के राजनगर थानान्तर्गत शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह पाँच बजे जब ग्रामीण शौच एवं अन्य कार्यों के लिये घर से निकले तो सिमरी पूबाई टोल एवं सिमरी जटही के बीच बरगद पेड़ के पास अमरेन्द्र सिंह के बगीचा में एक लाश को देख कर सब चौंक गए जिसके ऊपर मोटरसाइकल गिरा हुआ था. ग्रामीणों ने तत्काल राजनगर थाना को ख़बर दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने लाश को पलट कर लाश की तलाशी ली तो उसके जेब से एक पर्स निकला जिसमें आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड मिला. जिसके मुताबिक शव की पहचान महिणाथपूर रामपट्टी निवासी सूवरन महतो का पुत्र , मदन कुमार महतो उम्र 27वर्ष , के रुप में की गई है. 

शव की पहचान के बाद पुलिस ने तुरंत मृतक के परिजन को सूचना दी. मृतक के गाँव से आए लूचाई मंडल उर्फ अरुण मंडल ने बताया की मृतक का सिमरी जटही गाँव में जहाँ मृतक का शव मिला वहां उसकी रिश्तेदारी है एवं रिश्तेदार के यहाँ एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जबकि लड़का पहले से ही शादीशुदा है एवं चार साल का एक बेटा भी है. एक महीने पहले मृतक लड़की को लेकर फरार हो गया था. जिसके विरोध में लड़की के परिजन के द्वारा थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी. लड़की एक सप्ताह पहले पुलिस से मिलकर अपना 164 का बयान दर्ज करवाई थी. फ़िर अपने माता पिता के घर वापस आ गई थी. पुलिस इस मामले को सड़क दुर्घटना, हत्या एवं आत्महत्या तीनों मानकर चल रही है. फिलहाल प्रारंभिक पुलिस अनुसंधान के बाद भी इसका खुलासा हो सकेगा.

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक