रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी



मधुबनी : बीती रात मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में रामजानकी मंदिर में रखी अष्टधातु मुर्ति की चोरी कर ली गई. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर के गेट का ताला काटकर मूर्ति की चोरी की है. 



घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुची प्रशासन की टीम जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का पिछले दरवाजा का ताला तोड़कर कर राम जानकी व लक्ष्मण की मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया है.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

फिलहाल डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पंहुचकर हर पहलू पर जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments