लगातार बारिश से जलमग्न हुआ मधुबनी, 13 जुलाई तक सभी सरकारी स्कुल बंद


लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मधुबनी जिला जलमग्न हो चुका है. पिछले तीन दिनों में पानी की जलस्तर में ख़ास कमी देखने के लिए नहीं मिल रहा है. सोमवार से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. मधुबनी शहर के बीएन झा कॉलोनी, तिरहुत कॉलोनी, बिजली कॉलोनी सहित कई इलाकों में जलजमाव ने भयावह रूप ले लिया है. इन कॉलोनियों के अधिकांश घरों में बारिश का पानी घुस जाने के कारण काफी क्षति हुआ है. कई घरों में फ्रीज, मोटर, वाशिंग मशीन, मोटरसाइकिल, कार पानी में डूबे हुए हैं. बीएन झा कॉलोनी के घरों में तीन फीट से ऊपर पानी का जलजमाव है. लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी खरीदने में परेशानी आ रही है. बारिश और जलजमाव के कारण दुकानें बंद व घर में राशन नहीं होने के कारण अजीब हालात से लोगों को सामना करना पड़  रहा है. 

13 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कुल 
बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेशानुसार 13 जुलाई तक मधुबनी जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. 



मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक