डकैती की योजना बनाते मो. इसमाईल सहित 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार


मधुबनी : मधुबनी पुलिस ने डकैती की योजना बनाते तीन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तारी करने में सफलता पाया है. सभी गिरफ्तार अपराधी पड़ोसी देश नेपाल सहित मधुबनी एवं सुपौल में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक गोली तीन मोबाइल एवं छह मोटरसाइकल बरामद किया गया है. मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने बताया की फुलपरास थाना प्रभारी को सुचना मिला की कुख्यात अपराधी मो. इस्माइल एनएच-57 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजराहा टोल पर किसी डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है, साथ ही उसके साथ 10 से 12 की संख्या में कुछ संदिग्ध लोग भी है जो छह मोटरसाइकल से आये हुए हैं. जानकारी मिलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी सनोवर खां ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी को जानकरी देते हुए टीम बनाकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजराहा टोल पंहुचते ही  उक्त स्थल की घेराबंदी कर दी. जिसके बाद पुलिस की दबिश देख सभी अपराधियों ने भागना शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस ने सभी अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भागते हुए अपराधकर्मियों के सरगना मो. इस्माइल (35), मो. रहमतुल्लाह (45), मो. जुनैल को गिरफ्तार कर लिया. बांकी के अपराधी भागने में सफल रहे.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


गिरफ्त में आये इन अपराधियों के विरुद्ध नेपाल में भी कुछ मामले दर्ज है. पुलिस ने बताया है की सरगना मो. इस्माइल के खिलाफ विभिन्न थानों में 24 अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं मो. रहमतुल्लाह के खिलाफ एक मामले तो मो. जुनैल के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं.

Post a Comment

0 Comments