भैरवा में जलाभिषेक को लेकर शांति समिति की हुई बैठक


राहुल झा : बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें बिस्फी प्रखंड के भैरवा में उगना महादेव पर जलाभिषेक एवं श्रावणी मेला में शांति व समाजिक सदभाव बनाये रखने एवं प्रशासन के कार्यों में सहयोग किये जाने सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयीं. बैठक में एसडीएम राजेश परिमल तथा डीएसपी निर्मला कुमारी ने कहां कि भैरवा में जलाभिषेक व श्रावणी मेला शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने को लेकर आम जनो एवं जनता का सहयोग आवश्यक है साथ ही जनता के सहयोग के बिना कोई भी कार्य सम्भव नही है. प्रशासन जलाभिषेक व श्रावणी मेला को लेकर पूरी तरह गम्भीरता पूर्वक कार्य कर रही है. एसडीएम तथा डीएसपी ने कहां कि जितने में स्वयंसेवक जलाभिषेक में लगाये गये है सबको आईकार्ड दिया जायेगा साथ सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवक को अनुमंडल एवं जिलास्तर पर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में जदयू नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहां कि बेनीपट्टी का यह धरती शांति व समाजिक सदभाव बनाये रखने के लिये जाना जाता है जहां समाजसेवी एवं प्रबुद्ध नागरिकों तथा जनता के द्वारा प्रशासन को किसी भी कार्य में हर सम्भव प्रयास किया जाता रहा है. श्री ठाकुर ने स्थानीय स्तर पर आपसी भाई चारा तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने पर जोड़ दिया.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हरेराम साह, भाजपा के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, हरलाखी प्रमुख राकेश कुमार पांडेय, बिस्फी के उपप्रमुख मो. चाँद उस्मानी, पूर्व प्रमुख नित्य झा, डा. सुरेन्द्र कुमार झा अधिवक्ता, हरलाखी के थानाध्यक्ष संजय कुमार, बिस्फी के अमित कुमार, मधवापुर के कृष्णकान्त मंडल, भाकपा के प्रमोद पूरबे, औसी के मो.साजिद आलम, ललित ठाकुर सहित कई लोगो ने विचार प्रकट किया.

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक