बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे एनडीए के राष्ट्रपति उमीदवार


भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए एनडीए की तरफ से उमीदवार की घोषणा कर दी गई है. जिसके साथ ही विभिन्न तरह के कयासों पर भी विराम लग चुका है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बिहार के राज्यपाल रामनाथ गोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. कोविंद के नाम का ऐलान करके अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक जानकारों को चौंका दिया है. 

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में जन्म लेने वाले रामनाथ कोविंद दलित समुदाय से आते हैं. वकालत की उपाधि लेने के पश्चात दिल्ली हाई कोर्ट में वकालत प्रारंभ की. वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे चुके है. वह बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. कोविंद 1994 में यूपी से पहली बार राज्यसभा सांसद चुने गए व 2006 तक सांसद रहे. वह कई संसदीय कमेटियों के चेयरमैन भी रह चुके हैं. पेशे से वकील रहे कोविंद ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष भी रहे हैं. 

Post a Comment

0 Comments