सर्वेक्षण में मनमानी के खिलाफ एसडीओ कार्यालय पहुंचे महादलित


झंझारपुर, सरफराज सिद्दीकी। 

सिमरा पंचायत के दर्जनो महिला पुरुष ने पंचायत सेवक पर लगाया आरोप
एसडीओ ने कहा - आवेदन में लगे आरोप की जांच कर कार्रवाई होगी
झंझारपुर प्रखंड स्थित सिमरा पंचायत के दर्जनों परिवार के महादलितों ने सोमवार को चिलचिलाती धुप में झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। सभी काफी आक्रोश में थे। एसडीओ के मुख्यालय में नही रहने के कारण सभी प्रधान लिविक के पास पहुंच कर अपनी-अपनी बातें कहने लगे। इनका कहना था कि सिमरा पंचायत के वार्ड 8 के महादलित टोले में बाढ़ राहत के लिए हो रहे सर्वेक्षण कर रहे कर्मी अपनी मनमानी की है। एसडीओ कार्यालय पहुंचे वार्ड 8 के सदस्य के कई सदस्यों का कीना की पंचायत सेवक सतीश कुमार साफी, विकास मित्र शत्रुघ्न सदाय एवं इंदिरा आवास सहायक शांता कुमारी ने बाढ़ से घिरे लोगो की वास्ताविक सर्वेक्षण नही किया है। बिना सच्चाई जाने ही प्रखंड कार्यालय में रिपोर्ट जमा कर दिया है ! जिनमें हमलोगों का नाम शामिल नही किया गया है। जबकि वार्ड 8 के महादलित टोले के लोग पानी से किस प्रकार घिरे हुए थे सभी जानते है। इन लोगो का कहना था कि एसडीओ साहब के नही मिलने के कारण वे लोग आवेदन देकर जा रहे है। यदि दो दिनो में सुचि में सुधार नही हुआ तो वे लोग पुनः किसी पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन देगे। एसडीओ विमल कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन में लगे आरोप की जांच कर कार्रवाई होगी। एक भी वास्तविक पीड़ित परिवार छूटना नही चाहिए। ऐसा सर्वेक्षण करने वाले को स्पष्ट निर्देश दिया गया है। आवेदन देने वालों में चन्द्रकला देवी, विजय सदाय, छेदी सदाय, बिनोद सदाय, राम कुमार सदाय, मिश्री लाल सदाय, शिबू सदाय, बंदा देवी,ललित सदाय,रेखा देवी, सोनदाय देवी, धाना देवी, मीणा देवी, रासों देवी ,प्रमोद सदाय आदि शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments